चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

डमटाल एसबीआई के पीछे रेलवे ट्रैक के पास अचेत अवस्था में मिला नौजवान

ठाकुरद्वारा -थाना डमटाल के अंतर्गत कई मोहल्लों में चिट्टे का कारोबार काफी  फलफूल रहा है। यह सब आम आदमी को तो दिखाई दे रहा है, परंतु  कानून के रखवालों को नहीं। यहां सरेआम दिनदिहाड़े नौजवान आते हैं व मौत का सामान लेकर चले जाते है। अगर पुलिस से इस संबंधी पूछा जाए तो वह स्टाफ  की कमी होने का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ लेती है, परंतु लगातार घरों के चिराग बुझते जा रहे हैं। इस एक सप्ताह में भी तीन मामले नशे की ओवरडोज से मरने के सामने आए हैं, जहां सरकार चिट्टा बेचने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मामला व संपत्ति जब्त करने की बात करती है। यह चिट्टा तस्कर पुलिस की नाक तले सरेआम यह कारोबार कर रहे हैं। ऐसा ही मामला थाना डमटाल के अंतर्गत सामने आया, हां एक और नौजवान चिट्टे की भेंट चढ़ गया। यह जहर और कितने घरों के चिराग बुझाएगा। यह सवाल उस मां का ह,ै जिसने आज अपना बेटा खो दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी के द्वारा रेलवे चौकी कंदरोड़ी को सूचित किया गया कि डमटाल एसबीआई बैंक के पीछे रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज दविंद्र सिंह व हवलदार बलवंत तुरंत मौका पर पहुंचे व युवक को इंदौरा अस्पताल पहुंचाया, परंतु वहां डाक्टरों द्वारा  उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण नशे की ओवरडोज लग रहा है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज कर पोस्टमाटम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमाटम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App