चिट्टे संग दो युवक हिरासत में

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

सरकाघाट पुलिस ने दबिश के दौरान दो जगह पाई कामयाबी

सरकाघाट -नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की शिकंजा कसने की कवायद तेज हो गई है । पुलिस ने एक ही दिन में दो जगह दबिश देकर दो युवकों से चिट्टा बरामद करके उनको हिरासत में ले लिया है। पहले मामले में सरकाघाट नगर पंचायत की नगर पंचायत के कुनालग वार्ड के निखिल कुमार (21) को विशेष पुलिस जांच दस्ते के मुख्य आरक्षी विजय कुमार और मुख्य आरक्षी श्रवण कुमार की टीम ने सरकाघाट कालेज के बाहर उस समय पकड़ लिया, जब वह पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस दस्ते ने उसका पीछा करते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 9.3 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ कर दो निष्पक्ष गवाहों के सामने राजपत्रित अधिकारी के समक्ष बरामद किए चिट्टे और तराजू को सीलबंद लिफाफे में रखकर उसको हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरे मामले में पुलिस के इसी जांच दस्ते ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दिव्यांशु (24) गांव जाजर कुकैन सरकाघाट पर उस समय दबिश दी, जब वह अपनी जेब में रखे 2.69 ग्राम चिट्टे को एक पोलिथीन के लिफाफे में रखकर उसका तोलमोल करने के बाद किसी अन्य युवक को बेचने वाला था। पुलिस ने यहां भी दो निष्पक्ष गवाहों और राजपत्रित अधिकारी के सामने बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक तराजू और चिट्टे को सीलबंद लिफाफे में रखकर उसको भी हिरासत में ले लिया। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि वे नशे के व्यापारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App