चितकारा कालेज ऑफ एजुकेशन में परफार्मिंग आर्ट्स पर जानकारी

By: Sep 3rd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -चितकारा कालेज ऑफ  एजुकेशन (सीसीई) ने भविष्य के शिक्षकों के लिए शानदार समारोह का आयोजन किया। चितकारा कालेज ऑफ  एजुकेशन ने इस मौके पर जाने माने थिएटर आर्टिस्ट विक्रम गोखले व मास्टर स्टोरी टेलर व पाठयक्रम डिजाइनर सिमी श्रीवास्तव को आमंत्रित किया था, जिन्होंने परफार्मिंग आर्ट्स के बारे विस्तार से जानकारी दी। इन भविष्य के शिक्षकों को बताया गया कि परफार्मिंग आर्ट्स का इस्तेमाल किस तरह से क्लासरूम में एक पाठ्यक्रम के रूप में किया जा सकता है। इन वक्ताओं ने दो सत्रों में विषयों ‘ब्रिगिंग थिएटर इनटू क्लासरूम’ व ‘ए स्नीक पीक इन-टू-द-वर्ल्ड ऑफ स्टोरी टेलिंग’ विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। विक्रम गोखले ने बताया कि थिएटर व परफार्मिंग आर्ट्स दोनों ही ऐसे शक्तिशाली माध्यम हैं, जो कि न सिर्फ  दिमाग के क्रिएटिव साइड को ही सक्रिय करते हैं, बल्कि छात्रों के स्टडी के पैटर्न में एक संतुलन भी बनाते है। इसलिए ऐसे विषय जिनमें प्रेक्टिकल लर्निंग शामिल होती हैं, वे बच्चों के लिए वे दिलचस्प बन जाते है। विक्रम गोखले व सिमी श्रीवास्तव ने चितकारा यूनिवर्सिटी की इस तरह की क्रांतिकारी पहल करने के बारे में तारीफ  की। उन्होंने कहा कि चितकारा यूनिवर्सिटी का बीएड कार्यक्रम इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप है और आज की युवा पीढ़ी की लर्निंग स्टाइल के अनुकूल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App