चियोग बना ओवरआल चैंपियन

By: Sep 17th, 2019 12:15 am

77 स्कूलों के 450 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभा दिखा कर जीती ट्राफी

ठियोग –ठियोग प्राथमिक शिक्षा खंड की खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्र पाठशाला चियोग ने ओवरआल चैपिंयन का खिताब अपने नाम किया है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण चियोग में आयोजित इन खेलों का समापन भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के पूर्व निदेशक डा. अरूण शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में प्रतियोगिता की स्वस्थ भावना परिश्रम का भाव बनता है। सफल आयोजन के लिए प्राथमिक खेल समिति को उन्होंने बधाई दी तथा विजेता बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से पांच हजार की धनराशि खेलों को आयोजित करने के लिए दी। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद के सदस्य सोहन ठाकुर, खेल प्रभारी महेंद्र वर्मा, बीआरसीसी जगदीश शर्मा, ठियोग खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सुनीता चतरांटा, संयोजक शिवदत भारद्वाज स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदत भारद्वाज सहित विभिन्न स्कूलांे से छात्र छात्राओं के साथ आए शिक्षकों व 77 स्कूलों के 16 केंद्रों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के इस अवसर पर ऐथेलेटिक्स के दोनों वर्गों में चियोग केंद्र पाठशाला के छात्र छात्राएं विजेता रही। इसके अलावा छात्र वर्ग में बालीबाल में सैंज कब्बडी में बणी विजेता रही। इसके अलावा छात्र वर्ग में खो खो में जुग्गर और बैडमिंटन में सरोग की छात्राएं प्रथम रही। मार्चपास्ट में चियोग के विद्यार्थी र्स्वश्रेष्ठ रहे। सांस्कृतिक प्रतिेयोगिता में एकलगीत समूहगीत भाषण में टियाली प्रथम रहा। जबकि लोकनृत्य में चियोग केंद्र प्रथम रहा। बीआरसीसी जगदीश ने बताया कि प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ी 24 सितंबर से दतनगर में होने वाली जिला स्तरीय प्राथमिक स्कूल खेलों में भाग लेगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App