चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में ज्ञान ज्योति स्कूल का रहा दबदबा

By: Sep 27th, 2019 12:30 am

छात्रों ने विजयी जुलूस निकालकर मनाया जश्न,अध्यापकाें और अभिभावकों ने भी जताई प्रसन्नता

ठियोग –वरिष्ठ कन्या विद्यालयों ठियोग में आयोजित 27 वी (ठियोग कोटखाई) खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार रहा। शानदार जीत की खुशी में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गुरुवार सुबह सबसे पहले ठियोग बाजार में रैली निकाली विजय रैली निकाली जिसके बाद वापस स्कूल परिसर में छात्रों ने जीत का जश्न मनाया। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों अभिभावकों ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में इनाम जीते। सबसे पहले साइंस क्विज में जूनियर वर्ग में वंशिका और लविश ने शहरी वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही वरिष्ठ वर्ग में प्रत्यक्ष और योगिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। एक्टिविटी साइंस में जूनियर वर्ग में बनिता ने और सीनियर वर्ग में हरीश ने प्रथम स्थान हासिल किया। गणित ओलंपियाड में जूनियर वर्ग में साहिल ने इनाम जीता और साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में जूनियर में अदिति ने, सीनियर में शिवानी और पल्लवी ने प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही वैशाली, स्नेहा और प्रियांशी ने दूसरा स्थान हासिल किया। बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश एरी, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र बोटका और प्रबंधक सुरेश वर्मा ने स्कूल के सभी अध्यापकों बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में ठियोग कोटखाई के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। यह बच्चे अगली प्रतियोगिता जोकि जिला स्तर की शिमला में आयोजित होनी है वहां भाग लेंगे। उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय स्कूल की विज्ञान अध्यापिका प्रमिला जगटा को दिया है जिन्होंने कड़ी मेहनत से बच्चों को इस काबिल बनाया है विज्ञान में इस अध्यापिका का हर वर्ष बच्चों को विभिन्न स्पर्धाओं में तैयार करवाने और जिताने में बहुत योगदान रहता है। स्कूल के बच्चे हर वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचते हैं। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को मिठाइयां बांटी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App