चोरी की कमाई मौज मस्ती में उड़ाई

सुजानपुर में पकड़े चोर ने किया खुलासा, अकेले ही वारदात को देता था अंजाम

हमीरपुर –सुजानपुर में दस ग्राम चरस व दो लाख नकदी के साथ के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ सात पुलिस थानाओं में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। यही नहीं, यह आरोपी कंडा जेल में छह साल की सजा काट चुका है। हैरत है कि यह अकेला ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसे चुराए हुए माल में किसी के साथ शेयरिंग पसंद नहीं। मौज मस्ती के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे डालता है। अकेला ही लाखों रुपए की बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है। पुलिस पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंडा जेल से रिहा होने के उपरांत यह कहीं नौकरी कर रहा था। करीब पांच महीने नौकरी करने के बाद जिस दिन हमीरपुर लौटा उसी रात लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। हमीरपुर के साथ लगते सलासी गांव में एक परिवार के घर से उसने पांच लाख की चोरी कर डाली। परिवार सोता ही रह गया और शातिर लाखों लेकर गायब हो गया। बाद में चरस तस्करी के धंधे से जुड़ गया। चुराए हुए लाखों रुपए से उसने एक कार व एक मोबाइल खरीदा। सूत्रों की मानें तो यह कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला यह युवक उपमंडल नादौन से संबंध रखता है। बता दें कि सुजानपुर पुलिस ने मंगलवार रात को चरस के साथ पकड़े युवक से दो लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि हमीरपुर के साथ लगते सलासी में इसने चोरी की थी। यहां से उसने पांच लाख की चोरी की थी।