चोर दरवाजे से घुसी खाकी सोता रहा पूरा परिवार

वारदात वाले घर के कोने-कोने में घूमी, चोर को लेकर शिनाख्त करने गई थी पुलिस

हमीरपुर -हमीरपुर जिला में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। पिछले छह महीनों की बात करें तो 50 लाख से अधिक की चोरियां जिला में हो चुकी हैं।  बेशक चोरी की इन वारदातों के लिए लोग पुलिस को कोस रहे हों, लेकिन कहीं न कहीं हमीरपुर के लोग भी इसके लिए जिम्मेदार नजर आ रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पिछले दिनों एक घर में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस चोर को लेकर रात को पीडि़त परिवार के घर में गई। बताते हैं कि चोर ने पुलिस को वह चोर दरवाजा भी बताया, जहां से वह घर के अंदर घुसा था। उसने बताया कि किस तरह चोर ने हाथ डालकर दरवाजे की कुंडी को खोला। सूत्र बताते हैं कि इसी चोर दरवाजे से पुलिस की टीम घर के अंदर घुसी तथा पूरे घर का मुआयना कर लिया, लेकिन परिवार के सदस्य सोए रहे। पुलिस यह जानकर हैरान थी कि परिवार के एक भी सदस्य को भनक तक नहीं लग पाई कि उनके घर में चार से पांच लोग दाखिल हो चुके हैं। बताते हैं कि बाद में मौके पर गए पुलिस आफिसर ने परिवार के सदस्यों को जगाया और उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ दो-चार बातें भी सुनाई। बता दें कि कुछ दिन पहले हमीरपुर में एक परिवार के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी। चोरी का आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। इसके पास से लाखों रुपए की नकदी, गाड़ी व मोबाइल मिला है। यह सब उसने चोरी किए गए रुपए से ही खरीदा। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस चोर को लेकर आधी रात उस घर पर पहुंची जहां से चोरी हुई थी। वारदात स्थल पर पहुंचकर चोर ने चोरी का सारा सीन दिखाया। किस तरह चोर घर के अंदर घुसा, उसी तरह पुलिस ने भी घर के अंदर एंट्री की। हैरत की बात थी कि घर के अंदर पहुंचने की परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी। किचन से लेकर बैडरूम का मुआयना पुलिस ने कर लिया। घर निद्रा में सो रहे परिवार को पुलिस ने जगाया। पुलिस को घर के अंदर देखकर पहले तो परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए, लेकिन बाद में सब शांत हो गया। पुलिस अधिकारी ने परिवार के सदस्यों को सतर्कता बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब जिस तरह पुलिस आराम से घर के अंदर घुस गई, उसी तरह चोर भी घुस जाएगा। गौरतलब है कि लोग अपनी लापरवाही का ठिकरा चोरी होने के बाद पुलिस पर फोड़ देते हैं। अगर स्वयं ही सावधानी बरतें तो चोरी की ऐसी वारदातें काफी हद तक स्वयं ही कम हो जाएंगी।

पुलिस का लोगों से आग्रह, सतर्क रहें

लाखों रुपए खोने के बाद भी परिवार घोर निंद्रा में सोया रहा। यह देखकर पुलिस हैरान थी कि आखिर चोरी होने के बावजूद परिवार जागरूक क्यों नहीं है। जाहिर है कि अगर सौ रुपए भी गुम हो जाए तो सुख चैन छिन जाता है। वहीं, लाखों गंवा चुका परिवार बेफिक्र होकर सो रहा था। इस तरह की लापरवाही ही अमूमन लोगों पर भारी पड़ती है। पुलिस लोगों से बार-बार आग्रह कर रही है कि सतर्कता में ही बचाव है। अगर परिवार अलर्ट होगा तो चोरी जैसी वारदातें हो ही नहीं सकती। संदिग्ध दिखने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि चोरी की बढ़ रही वारदातों पर लगाम लग सके।