चौधरी अड्डे में लोडिंग अनलोडिंग के लिए हो तीन प्वाइंट

व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध रेहड़ी फडी को हटाने की उठाई मांग

रामपुर बुशहर –व्यापार मंडल रामपुर ने चौधरी अड्डा में सामान लोडि़ग व अनलोडि़ंग के लिए तीन प्वाईट रखने की मांग उठाई है। अपनी इस मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चौधरी अड्डे में प्रशासन पहले से जो तीन प्वाईंट सामान उतारने के लिए निश्चित किए गए थे, उसमें से एक प्वाईंट को बीते पांच दिन पूर्व समाप्त कर दिया गया है। मौजूदा समय में वहां पर अग्निशमन विभाग के वाहन को खड़ा किया जा रहा है। ऐसे में रामपुर बाजार के व्यापारियों को इन दिनों प्रदेश के बाहरी राज्यों से आ रहे सामान को उतारने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने कहा कि आने वाले सप्ताह से त्यौहारों का सीजन शुरू हो रहा है और नवंबर माह में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन होने जा रहा है। इन दिनों करीब-करीब सारे बाजार के व्यापारियों का सामान प्रदेश के बाहरी राच्यों से बेचने के लिए लाया जाता है, लेकिन सामान उतारने के लिए तीन प्वाईंट भी पहले से ही कम पड़ रहे थे। अब स्थानीय प्रशासन द्वारा एक प्वाइंट को कम करने से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। चौधरी अड्डे में ट्रकों से सामान उतारने के दो प्वाइंट आने वाले दिनों में व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं और ऐसा अंदेशा है कि त्यौहारों के समय सामान कई-कई दिन न उतर पाए। व्यापारियों एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्या को देखते हुए कोई ठोस कदम उठाए, ताकि शहर के तमाम व्यापारियों को राहत मिल सके। साथ ही साथ त्यौहारों के सीजन में शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध रूप से सजाई जाने वाली दुकानों पर भी समय पर कार्रवाई की जाए और शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से सामान लेने पहुंच रहे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हों। इसके लिए मंजे और फड़ी लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाए।

ये-ये रहे मौजूद

इस मौके पर हरीश गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता, विजय गुप्ता, चमन, सुशील, नननीत अग्रवाल, दिपक बंसल, संजय अग्रवाल, किशोरी लाल, नवीन के अलावा कई अन्य व्यापारी एवं टसपोटर उपस्थित रहे।