जकातखाना उपखंड बना वालीबाल चैंपियन

बैहल में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खिलाडि़यों ने जमकर बहाया पसीना

स्वारघाट –राजकीय प्राथमिक केंेद्र पाठशाला बैहल में शुक्रवार को चार दिवसीय 24वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ। समापन समारोह में भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर वन विकास निगम के डायरेक्टर एवं बैहल पंचायत प्रधान राम कुमार शर्मा, री पंचायत प्रधान कल्पना शर्मा, कौड़ावाला प्रधान रामकौर, पूर्व बीडीसी एसडीएस सरदार मान सिंह धीमान व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट शिव कुमार शर्मा उनके साथ विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर  खंड क्रीड़ा संघ द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि रणधीर शर्मा द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्थानीय पाठशाला की छात्राओं ने वंदे मातरम् के साथ की गई। क्रीड़ा संघ खंड स्वारघाट के महासचिव अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड स्वारघाट के साथ उपखंडों की 117 पाठशालाओं के करीब 350 खिलाड़ी बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, 50, 100 व 200 मीटर दौड़ एवं 1000 मीटर की क्रॉस कंट्री छात्र-छात्राओं दोनों वर्गों की प्रतिस्पर्धाएं हुई। इसके साथ ही सांस्कृतिक क्षेत्र में भाषण, एकल गान, समूह गान च लोकनृत्य की प्रतियोगिताए भी आयोजित हुई, जबकि खेल में इस बार शतरंज को भी शामिल किया गया था। मुख्यातिथि रणधीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की रुचि खेल की तरफ  बढ़े इसलिए स्कूलों में समय-समय पर खेलों का आयोजन किया जाता है। खेलों में भाग लेने से बच्चा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है। इसलिए मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक  है। इसके बाद मुख्यातिथि रणधीर शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता रही टीमों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ उपखंड की ट्रॉफी पर जकातखाना उपखंड  ने लगातार दसवीं बार अपना कब्जा जमाया। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में जकातखाना उपखंड विजेता व बैहल उपविजेता, लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में दुलहेत विजेता व जकातखाना उपखंड उपविजेता, लडकों की खो-खो प्रतियोगिता में छड़ोल उपखंड विजेता व जकातखाना उपविजेता, लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में जकातखाना उपखंड विजेता व छड़ोल उपविजेता, वालीबाल में जकातखाना विजेता व नयनादेवी उपविजेता, लड़को की बैडमिंटन प्रतियोगिता में जकातखाना विजेता व छड़ोल उपविजेता व लडकियों की बैंडमिटन में जकातखाना विजेता व दबट उपविजेता रहा।