जनता के सामने होगा टारगेट का खेल

By: Sep 14th, 2019 12:01 am

पालमपुर – पूर्व लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार को लिखे भ्रष्टाचार संबंधित लैटर जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस पर हिमाचल सरकार में रहे भाजपा के पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक तौर पर टारगेट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक समर्थक मनोज मसंद  को जानबूझकर तंग किया गया, ताकि मुझे टारगेट किया जा सके। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया में जिस लैटर के वायरल होने की बात कर रहे हैं, वह तो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था तथा उनके समर्थक ने तो इसे मात्र फारवर्ड ही किया था। रविंद्र रवि ने कहा कि उनकी पार्टी की ही सरकार है और पुलिस पूछताछ कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण  है, लेकिन वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा उन्होंने अपना मोबाइल भी पुलिस के हवाले किया हुआ है, जिसकी वह पूरी जांच कर ले, ताकि उनके टारगेट बनाए जाने का सारा खेल जनता के सामने आ जाए। उन्होंने कहा कि यह लैटर कहां से शुरू हुआ, इसकी तह पर जाकर छानबीन की जानी चाहिए। रविंद्र सिंह रवि ने यह भी कहा कि इस प्रकरण में जिन-जिन लोगों ने भी उनके प्रति गलत शब्द इस्तेमाल किए हैं, वे उन्हें भी नमन करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App