जनता को सौंंपी 9.25 करोड़ के पुल की सौगात

By: Sep 14th, 2019 12:32 am

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया सलानी-देवनी-पीपलवाला-विक्रमबाग में शुमारकंडा नदी पर बने सेतु का शुभारंभ

नाहन -विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत सड़कों के नेटवर्क को विस्तार देना सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में प्रभावी कदम भी उठाए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात शुक्रवार को सलानी-देवनी-पीपलवाला-विक्रमबाग सड़क पर मारकंडा नदी के उपर 9.25 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने 2.50 करोड़ की लागत से बनने वाले खैरवाला-ढाकवाला सड़क के उन्नयन कार्य का उदघाटन करते हुए बताया कि वर्तमान में नाहन विधानसभा क्षेत्र में नए संपर्क सड़कों के निर्माण,  उन्नयन, मैटलिंग और पुलों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम विक्रमबाग व देवनी में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 26 करोड़ से अधिक की सड़कें व पुलों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मात्तर भेड़ों तक की सड़क को पक्का करने और उसके उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। इस पर 4.56 करोड़ खर्च होंगे। इसी तरह नाबार्ड के तहत गवाडो-रखनी सड़क को पक्का और चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। इसके उपर 3.18 करोड़ की लागत आएगी। बोहलियों-नलका-संभालका सड़क के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है, जिस पर 3.50 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रूखड़ी से गाड्डा भुडी तक की सड़क का कार्य शुरू हो चुका है। इस पर 1.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि खजूरना से कालाअंब तक सड़क चौड़ा करने पर 11 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

बनकला स्कूल में  भवन की रखी नींव

विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले नाहन शिक्षा खंड के प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करने के अलावा राजकीय उच्च विद्यालय बनकला स्कूल में 30 लाख की लागत से नए भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने शकील अहमद जिन्होंने 12 लाख की मदद से दो कमरे व हेमा देवी और ज्ञान चंद जिन्होंने स्कूल के लिए भूमि दान में दी उनको भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, बीडीसी अध्यक्षा कविता चौहान, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, प्रधान देवनी रामचंद्र, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग महेश सिंघल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App