जनवादी नौजवान सभा का अनशन पांचवें दिन भी जारी

बालीचौकी-बालीचौकी में रविवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा का क्रमिक अनशन पांचवें दिन में प्रवेश कर गया परंतु प्रशासन की तरफ  से किसी भी तरह की कोई बातचीत की पहल नहीं की गई। नौजवान सभा प्रशासन और सरकार के इस नकारात्मक रवैये की कड़ी शब्दों में निंदा करती है। नौजवान सभा बार-बार दोहराती रही है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर पूरे क्षेत्र में प्रशासन का रवैया पूरी तरह से नकारात्मक है। इसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दुख की बात है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मात्र पांच किलोमीटर बस को चलाने के लिए लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है तो निश्चित तौर पर पूरे प्रदेश की स्थिति और भी दयनीय है। दुख की बात है कि पीडब्ल्यूडी दो महीने में छह किलोमीटर सड़क बस के लिए नहीं खोल पाया है। सुधारानी-थाट्टा  सड़क  बरसात के दो महीने बीत जाने पर भी बस के लिए नहीं खुल पाई है। प्रशासन की कार्यप्रणाली उनके कार्य को दिखाता है। इसलिए नौजवान सभा मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र उनकी मांगों को पूरा करें प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो निश्चित तौर पर नौजवान सभा का आंदोलन शेल्टर से सड़क पर उतरेगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। रविवार को क्रमिक अनशन में उत्तम राम, देवेंद्र कुमार बैठे।