जल्द सुधारो गुरुकुंड-तालड-साई सड़क

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

रामशहर –लोक निर्माण विभाग उपमंडल रामशहर के अधीन पड़ने वाली सड़क गुरुकुंड-तालड-साई की हालत बद से बदस्तर होने से चार पंचायतों के हजारों ग्रामीणों में विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर गहरा रोष है। इस मार्ग की कुल दूरी 12 किलोमीटर है। इस मार्ग का निर्माण ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया है। ग्रामीण समाजसेवक प्रेम दास, मलकीयत सिंह, अमर सिंह, करनैल सिंह, हरी राम, राजकुमार, किशन, काला राम, प्रेम देई, आशा रानी, मीना, संतोष, सत्या देवी सहित अन्य सैकड़ों बाशिंदों ने बताया कि इस मार्ग से साई, गरेड़, बायला, बुबासनी, गांव-सलार, सेरला, जमराड़ी एवं ेसाथ लगते अन्य दर्जनों गांवों के करीब छह हजार लोगों को सीधा लाभ पहुंचता है। ग्रामीणों ने बताया कि सेरड़ी, पहाड़ी चिकनी, जाबल टापरिया आठ किलोमीटर एरिया की बहुत खस्ता हालत है व ऐसे चार फुट के गहरे गड्ढे मार्ग पर पड़े हुए हैं। जीप, कार, मोटरसाइकल एवं अन्य वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं है। कई वाहन चालक इस मार्ग पर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर जेसीबी तो लगी है, मगर हैरानी इस बात की है कि कार्य नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने सराकर से मांग उठाई है कि जिस मार्ग पर जेसीबी मशीन लगी हुई है, उसके लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विभागीय मुख्य अभियंता शिमला, उपायुक्त सोलन केसी चमन से पुरजोर मांग कि है कि शीघ्र इस मार्ग को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी किए जाएं। इस बाबत सहायक अभियंता रामशहर राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि यह मामला उनके ध्यानार्थ नहीं है। शीर्घ ही लेबर तैनात कर जायजा लिया जाएगा व शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। उधर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार ने बताया कि हमने ठेकेदार की जेसीबी मशीन को कार्य दिया है कि जल्द ही सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App