जल्द से जल्द बहाल हों अखाड़ा-भुंतर बेली ब्रिज

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

परिवहन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश

कुल्लू-वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को अखाड़ा व भुंतर  वैली पुलों को यथाशीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही रहेगी और वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने के लिए यह आवश्यक है कि इन पुलों को जल्द से जल्द यातायात के लिए बहाल किया जाए। मंत्री ने कुल्लू के परिधि गृह में जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे रहे। उन्होंने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग से कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल बिजली महादेव को हर हालत में सड़क सुविधा से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए निजी भूमि से गुजरने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की संभावना को भी तलाशा जाना चाहिए। हालांकि बिजली महादेव के लिए रज्जु मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा और इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि लैफ्ट बैंक के पुलों के निर्माण मंे विभाग तेजी लाएं। काइस पुल और 17 मील पुलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और जल्द ही इन्हंें क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के आठ खंडों का निर्माण कार्य तेजी पर है। उन्होंने कालेज के लिए इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए जल्द से जमीन को अंतिम रूप देने के लिए भी विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान के वैभव को बनाए रखा जाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का निर्माण अथवा अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान के सुधार पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौहल में जैव विविधता पार्क का निर्माण 1.50 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा और इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।

मंत्री बोले, नया सोचने की आवश्यकता

वन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ नया सोचने की आवश्यकता है। अभियंताओं को नई परियोजनाएं मंजूरी के लिए तैयार करनी चाहिए, जिससे क्षेत्र में विकास नजर आए। उन्होंने कहा कि मनाली क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जाए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, प्रदेश महिला भाजपा अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App