जहां था, वहीं बनेगा सौरभ वन विहार

By: Sep 11th, 2019 12:30 am

न्यूगल से वन विहार को मुड़ने वाले पानी का बहाव रोकने को उठाए जाएंगे कदम

पालमपुर –बारिश के कारण न्यूगल खड्ड में बढ़े पानी के स्तर और उसके मार्ग बदलने से तहस-नहस हो चुके पालमपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सौरभ वन विहार को फिर से पुराने रूप में लाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। सौरभ वन विहार को पुहंचे नुकसान और यहां पर आगे की संभावनाओं को देखने के लिए राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने सौरभ वन विहार का दौरा किया।  इस दौरान प्राक्कलन समिति के सदस्य नरेंद्र ठाकुर और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।   श्री धवाला ने कहा कि यह वन विहार भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की सोच से बना था और शहीद परिवार के साथ लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस स्थान पर वन विहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यूगल खड्ड से पानी के बहाव को सौरभ वन विहार की ओर जाने से रोकने के लिए दीवार लगाने के साथ अन्य जो भी उचित होगा किया जाएगा। प्राक्कलन समिति व वन विभाग के अधिकारी यहां आने वाले अनुभवी लोगों के साथ मिलकर इस ओर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि झील में एकत्रित हुए मलबे को जल्द से जल्द निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष को जानकारी दी कि सौरभ वन विहार में आने वाले पर्यटकों से सालाना करीब आठ से दस लाख रुपए तक की आमदनी होती थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पैसे का प्रावधान किया जा रहा है और एक साल के भीतर इसको तैयार करने के प्रयास किए जाएंगे।  गौर रहे कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मानसून के बाद इसी स्थान पर सौरभ वन विहार को पुराने स्वरूप में लाने का काम शुरू करने की बात कह चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App