जिला के सीबीएसई स्कूल होंगे एक मंच पर

जिला में 16 पाठशालाओं से आए प्रिंसीपल और प्रतिनिधियों ने बनाया प्लान,एक-दूसरे का सहयोग करने का वादा

सोलन –जिला सोलन के सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को एक मंच पर लाने की कवायद आरंभ हो गई है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मंगलवार को सोलन के निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सोलन शहर व आसपास सहित बीबीएन से आए 16 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसीपल व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान आपसी तालमेल को बढ़ावा देने और करिकुलम सहित अन्य गतिविधियों में एक-दूसरे का सहयोग करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर आम सहमति से सोलन सहोदया का गठन कर इसकी कार्यकारिणी का निर्माण भी किया गया। बता दें कि सीबीएसई द्वारा निर्देशित व आरोहनाम से पंजीकृत सोलन सहोदया के गठन के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। इसके लिए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य व सभा संयोजक गुरप्रीत माथुर ने अहम ाूमिका निभाई। उन्होंने जिला सोलन के सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बैठक के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया, ताकि सभी एक मंच पर आकर एकदूसरे का सहयोग कर सकें। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूल की आंतरिक, शैक्षिक गतिविधियों का आदान-प्रदान करना, श्रेष्ठ गतिविधि को अपनाना, छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास किस तरह किया जाए, छात्रों को दबाव मुक्त कैसे बनाएं आदि था। बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने जहां अपने विचार रखे, वहीं एकदूसरे की खूबियों से सीखने पर जोर दिया। प्रतिनिधियों का कहना था स्कूलों के एक मंच पर आने से स्कूलों की बेहतरी होगी और इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। अपने कार्यक्रमों का आदान-प्रदान करने से न केवल स्कूल प्रबंधन वर्ग बल्कि छात्रों को भी कुछ नया ग्रहण करने को मिलेगा। बैठक की संयोजक व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने बताया कि बैठक में सोलन सहोदया के गठन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई ताकि सभी स्कूलों को एक मंच पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि गठन के पश्चात शिक्षा, खेल, अन्य गतिविधियों का तो आदान-प्रदान होगा ही, इसके अलावा एकदूसरे के प्रश्नपत्रों सहित अन्य कार्यक्रमों को साझा किया जाएगा, जिससे देश का भविष्य विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी। माथुर ने कहा कि मंगलवार को आयोजित बैठक में 16 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया और आशा है जल्द ही अन्य सीबीएसई स्कूल भी इस संगठन का हिस्सा बनेंगे।

गुरप्रीत माथुर को चुना अध्यक्ष

बैठक के दौरान सीबीएसई द्वारा निर्देशित सोलन सहोदया का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर को अध्यक्ष चुना गया। आयशर स्कूल परवाणू प्रधानाचार्य दीपक सिंघी को उपाध्यक्ष, लोरेंस स्कूल सुबाथू की प्रधानाचार्य उपासना को सचिव व अरबिंदो स्कूल बद्दी की उपप्रधानाचार्य अनिला को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।