जिला में आज होगी तोहफों की बरसात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराहां में एसडीएम कार्यालय का करेंगे विधिवत उद्घाटन, 42 करोड़ की परियोजनाओं के होंगे उद्घाटन व शिलान्यास

सराहां –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पहली सितंबर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां के एकदिवसीय दौरे को लेकर इलाकावासियों में खुशी की लहर है। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां लगभग मुक्कमल हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले 25 अगस्त को तय किया गया था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री रविवार को सराहां के दौरे पर होंगे। दरअसल पच्छाद में उपचुनाव होने प्रस्तावित हैं। लिहाजा मुख्यमंत्री का यह दौरा चुनाव के दृष्टिगत भी अहम माना जा रहा है। सराहां में जहां मुख्यमंत्री एसडीएम कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर वर्षों से लंबित पड़ी मांग को पूरा करेंगे। वहीं करीब 42 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। चुनाव के मद्देनजर यह भी माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पच्छाद के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी सहित प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियां में जुटा हुआ है। पच्छाद भाजपा मंडल के महामंत्री अनूप शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर करोड़ों रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर एक सितंबर को सुबह सराहां में एसडीएम कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ करने के साथ-साथ सड़क, पेयजल, सिंचाई योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 42 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा आधारशिला रखकर पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को सौगात देंगे। अनूप शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक सितंबर को प्रातः 11.50 बजे सिरमौर जिला के सराहां में उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ करने के पश्चात दोपहर 12.20 पर मेला मैदान सराहां में 4.81 करोड़ रुपए से निर्मित सीक्कन-डिंगर किन्नर-भगयांण घाट, 3.88 करोड़ रुपए से निर्मित चौरींघाट-सरसू सड़क का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत जयराम ठाकुर 1.58 करोड़ से निर्मित होने वाली भूरेश्वर महादेव सड़क, 5.75 करोड़ से निर्मित होने वाली थानी थमानी-टिंडू खडीमू सड़क, 11.89 करोड़ से निर्मित होने वाली खनोटियों-बसाली सड़क और 6.49 करोड़ से निर्मित होने वाली गैथल बझेड-मंडीखड़ाना सड़क की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सराहां में 1.94 करोड़ से निर्मित होने वाले कल्याण भवन पच्छाद, 81 लाख से निर्मित होने वाली ग्राम पंचायत डिलमन के अंतर्गत गांव कुज्जी के लिए उठाऊ पेयजल योजना, 51 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना शाडि़या मासरिया, 24 लाख से निर्मित होने वाली सिक्कन उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास और 1.51 करोड़ की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना ओडर पुडला का उद्घाटन तथा सराहां मंे 2.91 करोड़ की लागत से बनने वाली उप-मंडी के विस्तार की आधारशिला रखने के पश्चात सराहां में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।