जूस पिलाकर हड़ताल खत्म

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

दौलतपुर चौक –राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में एनएसयूआई इकाई द्वारा खराब परीक्षा परिणाम के खिलाफ किए गए तीन दिन के क्रमिक अनशन को गुरुवार को पूर्व विधायक एवं आल इंडिया कांग्रेस के सचिव राकेश कालिया ने जूस पिलाकर तुड़वाया। उन्होंने एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं रजत चौधरी, अनमोल ठाकुर व मंजीत कुमार को जूस पिलाया और इस क्रमिक अनशन को खत्म करवाया। पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने एनएसयूआई की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि वह स्वंय भी इस बाबत शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। इस अवसर पर केम्पस अध्यक्ष रजत चौधरी ने फिर दोहराया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं जागा तो एनएसयुआई चुप नहीं रहेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जतिन, साहिल कौंडल, कैंपस उपाध्यक्ष अंकित कौशल, तनु चौधरी, अंशिका ठाकुर, दिव्यांशु, शुभम कंवर, अनमोल, नीरज इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App