जैश ने दशहरे पर दी बड़ेआतंकी हमले की धमकी

By: Sep 16th, 2019 12:03 am

 पंचकूला -पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बकायदा पत्र लिखकर दशहरे के मौके पर यानी आठ अक्तूबर को देश में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की धमकी दी है। रोहतक जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा के कार्यालय में साधारण डाक के जरिए शनिवार शाम को एक पत्र आया था, जिसमें आठ अक्तूबर को देश के 10 रेलवे स्टेशनों और छह राज्यों के मंदिरों में बम विस्फोट कर खून बहाने की धमकी दी गई है। पत्र में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलूर, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों और राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी व हरियाणा सहित छह राज्यों के मंदिरों को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है। पत्र मिलने के बाद दिल्ली मंडल और अंबाला स्थित रेलवे एसपी कार्यालय तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रकरण उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व प्लेटफार्म पर चैकिंग बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा को मिले पत्र को मसूद अहमद नाम के शख्स ने लिखा है। इसमें उसने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया है। पत्र में लिखा है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे। आठ अक्तूबर को रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, बांबे सिटी, चेन्नई, बंगलूर, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशन के अलावा राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदोस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हम हजारों की संख्या में जेहादी हिंदोस्तान को तबाह कर देंगे। चारों ओर खून ही खून नजर आएगा। खुदा हाफिज। पत्र को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App