जोगिंद्रनगर के धावकों ने जीते मेडल

By: Sep 17th, 2019 12:28 am

नार्थ इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर चमकाया नाम

जोगिंद्रनगर –परमश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर के दो धावकों ने संगरूर पंजाब में आयोजित नार्थ इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर समूचे क्षेत्र सहित प्रदेश को गौरवान्वित किया है। परमश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर के कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदेश के 27 धावकों में से जोगिंद्रनगर केंद्र के आठ धावकों ने भाग लिया व प्रदेश के धावकों ने चार पदक जीते, जिनमें से जोगिंद्रनगर केंद्र के प्रवीण ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक व तमन्ना ने पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। उन्हांेने बताया कि इस केंद्र के धावक व धाविकाएं वर्ष 2014 से नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में हर वर्ष लगातार पदक जीत रहे हैं तथा अब तक लगातार 12 पदक (छह स्वर्ण व छह रजत) जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब ये धावक नवंबर माह में रांची में आयोजित होने वाली जूनियर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App