ज्ञानलोक

By: Sep 29th, 2019 12:05 am
  1. एंटबोट जीपीएस या मैपिंग के बिना नौवहन क्षमता रखने वाला पहला चलने वाला रोबोट है। इसे किसने डिजाइन किया था?

(क) एनआरईसी

(ख) सीएनआरएस और एएमयू

(ग) यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर के एडेप्टिव सिस्टम्स रिसर्च ग्रुप

(घ) टोक्यो विश्वविद्यालय

  1. यूएस क्रूड ऑयल खरीदने के लिए निम्नलिखित में से किस कंपनी ने 1.5 बिलियन अमरीकी डालर का सौदा किया?

(क) रिलायंस इंडस्ट्रीज

(ख) हिंदुस्तान पेट्रोलियम

(ग)  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

(घ) भारत पेट्रोलियम

  1. जलियांवाला बाग नरसंहार पर 99 साल बाद अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाली प्रतिबंधित पंजाबी कविता खूनी वैशाखी के लेखक कौन हैं?

(क)  साहिब सिंह

(ख) मोहन सिंह

(ग)  नानक सिंह

(घ) सोहन सिंह सीतल

  1. हाल ही में किस देश ने अपनी अर्द्ध-भारी पनडुब्बी का नाम फतेह रखा है?

(क) ईरान

(ख) इज़राइल

(ग) रूस

(घ) ब्राजील

  1. भारत और इस देश ने बिजनेस वीजा जारी करने के लिए प्रक्त्रियाओं की पारस्परिक सुविधा पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

(क) मोरक्को

(ख) अर्जेंटीना

(ग)  तुर्की

(घ) वेनेजुएला

उत्तर 1 ख 2 ग 3 ग 4 क 5 क

900 फीसदी बढ़ेगी एमटेक की फीस

आईआईटीज में एमटेक प्रोग्राम की फीस में करीब नौ गुना बढ़ोतरी होने वाली है। आईआईटीज की काउंसिल ने शुक्रवार को एमटेक प्रोग्राम की फीस को बीटेक कोर्सों की फीस के बराबर करने को मंजूरी दी है। बीटेक कोर्सों की फीस करीब दो लाख रुपये सालाना है। इस तरह से आईआईटीज के एमटेक प्रोग्राम की फीस में करीब 900 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आईआईटीज में एमटेक कोर्स की मौजूदा एडमिशन और ट्युशन फीस प्रति सेमेस्टर 5000 से 10000 रुपए है। परिषद की मीटिंग की बैठक एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल की अध्यक्षता में हुई।

नई नियुक्ति : वैजिनाथ डीएचएफएल बोर्ड के सीईओ

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के निदेशक मंडल ने शनिवार को वैजिनाथ एम गवरशेट्टी को पहली अक्तूबर, 2019 से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी। फरवरी, 2019 में हर्षिल मेहता के इस्तीफा देने के बाद से वित्तीय रूप से तनावग्रस्त डीएचएफएल में सीईओ का पद खाली है। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक वैजिनाथ एमजी को विभिन्न क्षेत्रों और पदों पर बैंकिंग क्षेत्र में 33 साल से अधिक का पेशेवर अनुभव है, जिसमें एसबीआई के रियल एस्टेट और हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस प्रमुख हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App