टकारला अनाज उपमंडी जनता के नाम

कृषि मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने किया शुभारंभ; 1.59 करोड़ रुपए आया खर्च, किसानों को मिलेगी सुविधा

चुरुडू -कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने टकारला में अनाज, फल तथा सब्जी उपमंडी का शुक्रवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि 45 कनाल भूमि में बनाई गई सब्जी मंडी का निर्माण लगभग 1.59 करोड़ रुपए की लागत से हुआ, जिसमें आठ दुकानें हैं तथा यहां पर 2000 मीट्रिक टन क्षमता वाला एक गोदाम बनाना भी प्रस्तावित है। मार्कंडेय ने कहा कि टकारला सब्जी मंडी का विस्तार के तहत चरण दो में किया जाएगा और इस संबंध में डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। विस्तारीकरण के तहत 25 दुकानें, विश्राम गृह, कैंटीन, नीलामी प्लेटफार्म व बाउंडरी बाल आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जापान सरकार जाइका के तहत हिमाचल प्रदेश को जल्द ही 1100 करोड़ रुपए प्रदान करने जा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 50 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है और इस काम के लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है। ग्रेडिंग सेंटर को बड़ा करने की घोषणा की डा. राम लाल मार्कंडेय ने टकारला ग्रेडिंग सेंटर का बड़ा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की सुविधा मिलेगी और उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से अनाज खरीद करते हुए पिक एंड चूज न हो बल्कि सभी किसानों का अनाज खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में आम आदमी की सरकार चल रही है, ऐसे में छोटे किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। वहीं इस अवसर पर चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि इलाके के किसानों को सब्जी व अनाज मंडी मिलने से बड़ी सुविधा मिली है। यहां के निवासी की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। पहले किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए ऊना या होशियार जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें यह सुविधा यहीं मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पिति विधानसभा क्षेत्र के बाद चिंतपूर्णी प्राकृतिक खेती को अपनाने वाला दूसरा विधानसभा क्षेत्र बनेगा और यहां के किसान इस बात के लिए प्रतिबद्ध है।