टांडा में अक्तूबर में बन कर तैयार होगा ट्रॉमा सेंटर

कांगड़ा –डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में अक्तूबर माह तक ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा ट्रामा सेंटर के निर्माण को लेकर जारी बजट के तहत इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। अक्तूबर माह में ट्रामा सेंटर के निर्माण की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्रदेश उच्च न्यायालय में भी पेश की जाएगी। टीएमसी में इस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है। इसके तहत केंद्र टीएमसी में लेवल-दो के ट्रामा सेंटर को स्थापित करने के लिए बजट भी जारी किया गया था। बावजूद इसके ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जा रहा था। इसके चलते प्रदेश उच्च न्यायालय में भी ट्रामा सेंटर को स्थापित न किए जाने के चलते शपथ पत्र दायर किया गया था। जिस पर न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार से राज्य में स्थापित किए जाने वाले ट्रॉमा सेंटर की स्थिति की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।  टीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि अक्तूबर माह में ट्रॉमा सेंटर को शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए निर्माण कार्य के अलावा मशीनों को खरीदा गया है।