टाउन हाल को दिए पांच लाख

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

अर्की -सायरोत्सव अर्की के दूसरे दिन शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप मुख्यातिथि रहे तथा दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मेले की अध्यक्षता की। उन्होंेने दीप प्रज्वलित कर सायर मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ किया। आयोजन समीति द्वारा मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले व त्योहार  आपसी भाईचारे का प्रतीक है  व इनका संरक्षण करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन कठोर ऐतिहासिक निर्णय वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन सौ दिनों में अपने ऐतिहासिक निर्णयों में जम्मू कश्मीर  में अनुछेद 370 के विशेष प्रावधानों को हटाकर व 35-ए को निरस्त कर एक देश एक विधान का प्रावधान किया है । इससे पूर्व सांसद ने मेले में लगाई गई कृषि व बागबानी प्रदर्शनी सहित शिल्प ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने टाउन हाल के लिए पांच लाख व सड़क के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही दून के विधायक परमजीत पम्मी ने मेला समिति को 21000 रुपए दिए । मेले के दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग बीस टीमों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए खेलकूद उपसमीति के अध्यक्ष जयनंद शर्मा ने बताया कि नम्होल वारियर ने फाइनल मुकाबले में बछाल की टीम को हराकर मैच अपने नाम कर लिया। एसडीएम विकास शुक्ला ने विजेता टीम को इक्यावन सौ रुपएव ट्राफी तथा उपविजेता टीम को इकत्तीस सौ रुपए व ट्रॉफी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App