टिकट रिफंड से भी लाखों कमा गई कंपनी

By: Sep 22nd, 2019 12:05 am

भारत बनाम द. अफ्रीका धर्मशाला मुकाबले के साथ बारिश में धुली टिकटें लेने से इनकार

धर्मशाला –  15 सितंबर को भारत-साउथ अफ्रीका मैच के बारिश में धुलने के साथ ही कई दर्शकों की टिकटें भी बारिश में धुल गईं। तेज बारिश होने के बावजूद भी दर्शक मैदान में ही डटे रहे, ऐसे में उनके भीगने के साथ टिकटें भी भीग गईं। अब बारिश में धुली टिकटों को वापस नहीं लिया जा रहा है, जिसके कारण दर्शकों के हजारों रुपए लुट गए हैं। बावजूद इसके कंपनी अपने मनमाने रूल्ज को दर्शकों पर थोप रही है। ऐसे में हर दिन दर्जनों दर्शकों को काउंटर से मायूस लौटना पड़ रहा है। कई दर्शक कांउटर में अपनी टिकटों के पहले लिए हुए फोटो लेकर भी पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें भी पैसे रिफंड नहीं किए जा रहे। ऐसे में टिकट रिफंड करके भी कंपनी लाखों रुपए कमा गई है। वहीं एक बार स्टैंड से छूट चुके दर्शकों को भी दोबारा टिकट न देने से दर्जनों दर्शक छूट गए हैं। ऐसे में लोगों ने प्रबंधन से सभी छूटे हुए स्टैंड के लिए ओपन-डे भी घोषित करने की मांग की है। इससे दर्शकों के हजारों रुपए बेवजह नहीं लुटे जा सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच के लिए काउंटर में टिकट खरीदने वाले बाहरी राज्यों के दर्शक भी अब एक सप्ताह के बाद वापस लौट चुके थे। ऐसे में कई दर्शकों को उनकी टिकटों के पैसे रिफंड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों ने आईसीसी नियमों के तहत टिकटों को पोस्ट के माध्यम से भेजने की भी बात कर रहे हैं। इसके तहत अपनाई जाने वाली प्रक्रिया से दूर-दराज के दर्शकों को पैसे रिफंड किए जा सकें। वहीं जो दर्शक स्टैंड के हिसाब से काउंटर में नहीं पंहुच पाए हैं, अब उन्हें दोबारा किसी भी हाल में कोई टिकट वापस नहीं की जाएगी। ऐसे में रिफंड की प्रक्रिया पर दर्शकों ने कई बड़े सवाल उठाए हैं। स्टेडियम में पहुंचे रविंद्र कुमार, अंशुल, नीरज कुमार, सुरेश शर्मा, मनोज, सविता, वैशाली कुमारी, रीना शर्मा और देवेंद्र सिंह ने कहा कि पैसे रिफंड करवाने से वंचित रहने वाले लोगों को दूसरे किसी भी दिन कंपनी को प्रदान करना चाहिए, जिससे उन्हें हज़ारों रुपए का नुकसान न झेलना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App