टॉप गियर में चलेगी सरकार

By: Sep 18th, 2019 12:05 am

गुजरात में प्रधानमंत्री ने देश से किया वादा, कश्मीर में बहेगी विकास की धारा

केवड़यि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पहले से भी तेज गति से टॉप गियर में काम करेगी तथा कश्मीर में लोगों को विश्वास में लेकर विकास की धारा बहाएगी। श्री मोदी ने मंगलवार को यहां सरदार सरोवर बांध के पूरी तरह भर जाने पर आयोजित नमामी देवी नर्मदे महोत्सव में अपने संबोधन में कहा, ‘मैने चुनाव के दौरान कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि पहले से भी तेज गति से सरकार काम करेगी और पहले से भी बड़े लक्ष्यों की ओर काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दोनो सरदार पटेल जैसी दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतीक हैं। उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। जम्मू कश्मीर, लद्दाख और करगिल के लोगों के विश्वास से हम विकास की नयी धारा बहाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन में विकास की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें किसानो और छोटे व्यवसायियों के कल्याण से लेकर अर्थव्यवस्था और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उपाय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना भारत को संपन्न देशों की सूची में शामिल करने का है।

भाषण में किया हैदराबाद का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आज ही के दिन 1948 में हैदराबाद की रियासत का भारत में विलय हुआ था और वह आज भारत की प्रगति में पूरा योगदान दे रहा है।  उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर सरदार साहब की दूरदर्शिता न होती तो भारत का नक्शा कैसा होता। उनके एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प और अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास हिंदुस्तान कर रहा है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा, जिसका परिणाम हिंसा अलगाववाद और अधूरी इच्छा आंकाक्षा के रूप में हिंदुस्तान ने भुगता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App