टॉय ट्रेन पर मंदी की मार

By: Sep 21st, 2019 12:02 am

कालका-शिमला विशेष रेल फेस्टिवल सीजन में भी एक बार भी नहीं चली

पिंजौर – देश भर में चल रही आर्थिक मंदी का असर कालका-शिमला टॉय ट्रैन पर भी दिखने लगा है। फेस्टिवल सीजन में 15 सिंतबर से 30 अक्तूबर तक चलने वाली दो होली-डे स्पेशल टॉय ट्रेनें अभी तक नहीं चलाई गई हैं। रेलवे अधिकारियों के सूत्रों के अनुसार रेल यात्रियों की कम भीड़ और टिकटों की बुकिंग कम होने के चलते रेलवे मंडल प्रंबधन की ओर से ट्रेन चलाने का आदेश नहीं आया है, यदि अगले सप्ताह तक सैलानियों की भीड़ बड़ी तो 30 सिंतबर से पूर्व एक ट्रेन चलने की संभावना है। पहले नवरात्र, दशहरा, दीपावली पर्व से से पूर्व ही कालका से शिमला जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती थी, तो रेलवे को दो होली-डे स्पेशल ट्रेने चलानी पड़ती थी। लेकिन इस वर्ष होली-डे स्पेशल ट्रेनों में बार-बार बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि गत समर सीजन में भी मई माह में एक ट्रेन अपने निधारित तिथि से लगभग 20 दिन लेट चली थी। गौरतलब है कि रेलवे विभाग के टाइम टेबल में भीड़ बढ़ने पर सैलानियों की सुविधा के लिए विंटर सीजन में 15 दिसंबर से 15 जनवरी, समर सीजन में पहली मई से 15 जुलाई और फेस्टिवल सीजन में 15 सिंतबर से 30 अक्टूबर तक दो होली-डे स्पेशल ट्रेनें चलता है। फिलहाल कालका-शिमला रेल सैक्शन पर कालका से रुटीन में छह ट्रेनें चल रही हैं, वहीं ट्रेनें शिमला से वापस कालका भी आती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App