ट्राइसिटी में फर्नीचर मेला शुरू

चंडीगढ़ –ट्राइसिटी का सबसे बड़ा फर्नीचर मेला-फर्नीचर एंड होम डेकोर एक्सपो-2019 परेड ग्राउंड, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में शुरू हो गया। चार-दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन आई एड्स एंड ईवेंट्स द्वारा किया जा रहा है, जिसे विशाल एवं अनोखी प्रदर्शनियों के लिए जाना जाता है। एक्सपो 23 सितंबर 2019 तक चलेगा। पहले ही दिन, एक्सपो में लोगों का तांता लग गया, जिन्होंने बेहतरीन क्वालिटी और वेरायटी के फर्नीचर, इंटीरियर और घरेलू सजावट की चीजों के विशाल संग्रह में खासी दिलचस्पी दिखायी। इस अवसर पर बोलते हुए आई एड्स एंड ईवेंट्स के संस्थापक एवं डायरेक्टर, रईस आरिफ  ने कहा कि हमें सिटी ब्यूटीफुल में मेगा शो आयोजित करने का सौभाग्य मिला, इसका हमें गर्व है। इस शो के पीछे मूल मंशा यह है कि न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी चीजों को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाए। ट्राइसिटी एवं इस रीजन के लोगों को आगामी त्योहारी सीजन में सबसे अच्छे फर्नीचर और इंटीरियर उत्पादों की पेशकश के तहत इस बार एक्सपो में एक संपूर्ण थाई पेवेलियन की पेशकश की गयी है। इंटरनेशनल पेवेलियन में थाईलैंड और इंडोनेशिया के लगभग एक दर्जन स्टॉल हैं, जो विभिन्न प्रकार के घरेलू व सजावटी उत्पाद, फर्नीचर, फैशन एक्सेसरीज आदि लेकर यहां मौजूद हैं। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के 70 से अधिक स्टॉल हैं। थाई मंडप में थाईलैंड के आभूषण, पर्स, नकली फूल और घरेलू सजावट के आइटम पेश हैं। इंडोनेशिया से आया फर्नीचर मेगा शो के दौरान विजिटर्स को खास तौर पर आकर्षित कर रहा है। इंडोनेशिया सेक्शन में खूबसूरती से डिजाइन किए गए फर्नीचर की एक विस्तृत रेंज प्रदर्शित की जा रही है।प्रदर्शनी में एंटीक फर्नीचरए हेरिटेज फर्नीचरए लैंपए वॉल क्लॉक आदि की एक लुभावनी रेंज दिखाई दे रही है। जोधपुर के स्टॉलों पर अद्वितीय दस्तकारी वाला फर्नीचर मिल रहा है। लखनऊ के एक स्टॉल पर ईरानी और पारंपरिक कालीनों को लुभावने डिजाइनों के साथ पेश किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए लता नायर, प्रोजेक्ट मैनेजर, आई एड्स एंड ईवेंट्स, ने कहा कि फेस्टिवल सीजन नजदीक है, ऐसे में यह एक्सपो उन सभी लोगों के लिए किसी स्वर्ग समान है, जो अपने घरों की अंदरूनी सजावट में जान डालना चाहते हैं।