ट्रैफिक के नए नियम

By: Sep 21st, 2019 12:05 am

-किशन सिंह गतवाल, सतौन, सिरमौर

पूरे भारत में ट्रैफिक के नए नियम 31 अगस्त की अर्धरात्रि से लागू हो गए हैं, इन नियमों के अनुसार वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। आए दिन देश में नियमों की अनुपालना के अभाव में हजारों लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। इनमें सभी वर्ग के वाहन चालक आते हैं। जल्दबाजी और आलस्य के कारण बड़ी संख्या में लोग अकाल काल का ग्रास बन रहे हैं। सरकार ने सतर्कता प्रदर्शित करते हुए यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना कई गुणा बढ़ा दिया है, जो कि उचित भी है और समय की मांग भी है, लेकिन कुछ राज्य जुर्माना राशि अधिक होने को लेकर इसे लागू करने में आनाकानी कर रहें हैं। वे वास्तव में  केंद्र से सहयोग नहीं करना चाहते और अपनी अढ़ाई पाव की खिचड़ी अलग पका रहे हैं। दिन में वाहनों की तेज रोशनियों से पैदल चलने वालों को अंधा बनाने पर तुले हैं, दिन में वाहनों में रोशनी का क्या लाभ या प्रयोजन, इस संदर्भ में भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है। हर हाल में प्रत्येक  चालक और देश व समाज का भला इसी में है कि ट्रैफिक नियमों का सभी कड़ाई से पालन करें। इन कठोर कदमों से देश खुशहाल होगा।        


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App