ठेहड़ू-हरियां सड़क की हालत खस्ता

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

मार्ग में गड्ढे होने से वाहन चालकों को सता रहा हादसे का डर

जवाली -उपमंडल जवाली के अंतर्गत ठेहड़ू-हरियां संपर्क मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। उक्त संपर्क मार्ग के खस्ताहालत होने के कारण ठेहड़ू गांव की जनता काफी परेशान है। उक्त मार्ग पर गड्ढे नहीं अपितु गड्ढों में मार्ग है। सड़क पर वाहन लेकर गुजरना तो दूर पैदल चलना किसी खतरे से खाली नहीं है। नया से नया वाहन इस मार्ग से गुजरते हुए खराब हो जाता है तथा उसके हार्न को छोड़कर बाकी सब कुछ स्वयं ही बजना शुरू हो जाता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढों को मिट्टी का लेप लगाया जा रहा है तथा बारिश होने पर मिट्टी सड़क पर बिखर जाती है जो कि वाहन चालकों को और भी परेशान करती है। आए दिन दोपहिया वाहनों के स्किड होने से कोई न कोई चोटिल होता रहता है लेकिन लोक निर्माण विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। राकेश, मुकेश, राज कुमार, संजीव, जगदीश, बादल, महिंद्र सिंह इत्यादि ने कहा कि मार्ग किनारे निकासी नालियां नहीं होने के कारण बरसात का सारा पानी सड़क पर बहता है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल होता है। लोगों ने कहा कि सड़क पर बहता पानी सारे कोलतार को बहा ले गया है। अब गहरे गड्ढे बन गए हैं। लोगों ने कहा कि अगर नालियां बनी होतीं तो सरकार का इतना धन बर्बाद नहीं होता। गांववासियों ने बताया इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो लोक निर्माण विभाग इस सड़क को शीघ्र ठीक करवाए अथवा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने विधायक अर्जुन सिंह से भी यह मांग की है कि इस सड़क को शीघ्र ठीक करवाया जाए। इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम उपरांत मार्ग को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App