डंगा नहीं लगने से पांच बस रूट बंद

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

रोहडू – रोहडू उपमंडल के तहत चिड़गांव तहसील के गुशाली में लोनिवि की सड़क पर डंगा गिर जाने से यहां पर 45 दिनों से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद चल रही है। वहीं इससे परिवहन निगम के भी पांच रूट बंद पड़े हैं। इससे जाबल, रावसी व रोहल पंचायत के पांच गांव में गई चवाडी, जतवानी, चिचवाडी, थाना व मंजवाडी के  सैकड़ों लोगों को बस सेवा से महरूम रहना पड़ रहा हैं। स्कूल व कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे अधिक पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बहाल नहीं होने से छात्रों को गुशाली डैम पर दस किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ रहा हैं। इस बारे में पहल संस्था के प्रधान प्रमोद बरवाल का कहना है कि इस रूट पर बस सेवा बहाल न होने से निजी गाडि़यों मे अपने गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर है। जिस एवज में गाड़ी वाले मनमाने दाम वसूल रहे हैं। सड़क पर लगने वाले डंगे को लेकर लोनिवि भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों में मनोज मेहता, सुरेश चतरवाण, विजय जेगवाण, भादर सिंह, सुंदर लाल, पूर्ण चंद, नेहर सिंह, गौतम लाल, कमली देवी व वेद प्रकाश ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क पर टूटे डंगे को जल्द लगवाया जाए, ताकि आम लोगों को बस सेवा का लाभ मिल सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App