डंपिंग साइट को जेसीबी लगाकर किया बंद

By: Sep 16th, 2019 12:30 am

वार्ड नंबर चार में स्थानीय लोगों ने छेड़ा सफाई अभियान, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया

कुल्लू – स्वच्छता को लेकर हमारा एक और कदम आओ मिलकर साफ  रखे अपना शहर इसी संदर्भ में हर रविवार को स्वच्छता अभियान वार्ड नंबर चार में स्थानीय लोगों ने जारी रखा है। शुरुआत सुबह सात बजे वार्ड नंबर चार में माया भारद्वाज  के घर के समीप से स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई की साथ ही कूड़े की डंपिंग साइट को जेसीबी द्वारा बंद किया।  वार्ड चार में माया भारद्वाज  के घर के समीप बने चौक के साथ ही नगर परिषद ने डंपिंग साइट बना रही थी। वहीं पर कर्मचारी कूड़ा इक्ट्ठा कर फेंक देते थे, कचरा न उठाए जाने पर उस जगह बदबू फैल रही थी। नगर परिषद के  बार-बार  ध्यान में लाने के बावजूद स्थनीय लोगों ने स्वयं ही स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। लोगों से अनुरोध किया है कि उस जगह पर कूड़ा न फेंके। सभी लोगों से अनुरोध है कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग करें। यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं। अगर यहां कोई भी कूड़ा फैलाता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। वार्ड नंबर चार के स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद कुल्लू से अनुरोध किया है कि हम सभी आपका सहयोग कर रहे है। हम सभी को सहयोग की अपेक्षा रहेगी। प्रशासन से  भी अपील रहेगी कि जल्द से जल्द पर्मानेंट डपिंग का हल निकाला जाए, ताकि  कूड़े की समस्या से  निजात पा सके। दशहरा में तो स्थिति ओर भी विकराल हो जाएगी। वार्ड नंबर चार के सभी बुज़ुर्ग, युवा व महिलाएं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मुनि लाल,  राजिंदर प्रसाद,  कुलदीप कपूर, डा. कुलराज कपूर, आदर्शवीर, यशवीर,  डा. राजेश उपाध्याय,  संजीव कौशल, पंकज पराशर, अनिल शर्मा गगेड़ी, समीर उपाध्याय, अनीता, तेजेंद्र उपाध्याय, भूपिंदर, शनू, राजेश गुलेरीया, नवनीत भारद्वाज, आकाश मेहरा जोनू, जोगिंदर सिंह मोनू, मयंक शर्मा, साहिल ठाकुर, समीर पराशर, मास्टर प्रथम, इशांत वैद्य आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App