डंपिंग साइट में शराब की जली बोतलें

By: Sep 8th, 2019 12:31 am

सरकाघाट नगर पंचायत में सामने आया मामला, खबर फैलते ही हटाया ढेर

सरकाघाट -उपमंडल मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर नगर पंचायत की डंपिंग साइट में शराब की सैकड़ों पेटियां व बोतलें जली मिली हैं। शराब की इतनी बड़ी खेप को किसने जलाया, इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है। अचानक क्षेत्र में अधिक मात्रा में जली शराब को लेकर बाजार में चर्चा है। जैसे ही उक्त मामला उजागर हुआ, तो दूसरे दिन बोतलों का ढेर गायब हो गया। नगर पंचायत की टटीह मोड़ में डंपिंग साइट पर सैकड़ों शराब की बोतलें मिलना इस बात का सीधा सबूत है कि या तो यह शराब चोरी-छिपे बनाई जा रही है या प्रदेश के बाहर से नकली शराब यहां लाई गई है। उधर इस संदर्भ में डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि अगर किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को बताए, उसे उचित इनाम दिया जाएगा। जली हुई बोतलें अगले दिन कैसे गायब हुइर्ं इसकी पूरी जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App