डड्डूमाजरा की सड़कों पर गारबेज प्लांट का कचरा

By: Sep 19th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा में स्थित ग्रीन टेक गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट शहर का सबसे बड़ा नासूर बन गया है। एक ओर जहां चंडीगढ़ नगर निगम शहर को स्वच्छथा सर्वेक्षण में देश भर में पहले स्थान पर लाने के लिए प्रयासरत्त है। वहीं, इस प्लांट की स्थिति उसके प्रयासों पर पानी फेर रही है। पहले तो प्लांट के भीतर हजारों टन कचरा बिना प्रोसेसिंग के पड़ा है व उसके बोझ से उसकी सुरक्षा दीवारें भी टूटने लगी हैं। अब प्लांट में जमा कचरे के नीचे से गंदा पानी बह कर मुख्य सडक पर आना शुरु हो गया है। यहां लोगों का कहना था कि अभी तो इस गंदे पानी का सडक पर आना शुरु हुआ है । इससे दो पहिया वाहन चालकों को तो फिसलन का तरा होगा है साथ ही आसपास के इलाकों में बदबू और अधिक फैलनी शुरु हो जाएगी। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष भी इसी तरह गंदा पानी प्लांट से सडक तक आया था, जिसे फायर ब्रिगेड ने पानी से धोया था। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले प्लांट की मुख्य सड़क की ओर की सुरक्षा दीवार कचरे के बोझ से टूट गई थी व उसके अगले ही दिन प्लांट के पिछली ओर शूटिंग रेज की तरफ की सुरक्षा दीवार टूट गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App