डाइट में गूंजे संस्कृत गीत-श्लोक

पहली जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में होनहारों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

मंडी –हिमाचल संस्कृत अकादमी व हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रदेश सरकार द्वारा संस्कृत को दूसरी राजभाषा बनाने के उपलक्ष्य में डाइट मंडी में जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अकादमी के सचिव डा. भक्त वत्सल शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में जिलाभर के स्कूलों के करीब 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया । संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डा. मनोज शैल ने बताया कि संस्कृत के विकास, प्रचार-प्रसार व विद्यालयों में संस्कृत वातावरण को बनाने के लिए हिमाचल संस्कृत अकादमी का प्रयास सराहनीय है। अकादमी सचिव डा. भक्त वत्सल शर्मा ने भी संबोधित किया। वहीं प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को  सम्मानित किया। ।

श्लोकोच्चारण में पंडोह की सीमा फर्स्ट

जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में श्लोकोच्चारण में पंडोह की सीमा प्रथम,  चुराग की यंकिता द्वितीय, एसवीएम महाजन बाजार का सक्षम तृतीय तथा आरके इंटरनेशनल स्कूल नबाही के अमन नेगी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में शारटी की कुमारी दृष्टि, पंडोह की हिमानी व बैहली के प्रेम कुमार ने प्रथम, चुराग की यंकिता ने द्वितीय, घ्राण की विपाशा ने तृतीय एवं एसवीएम मंडी के मृदुल एवं कमांद की अर्चना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। संस्कृत ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ब्वायज स्कूल जोगिंद्रनगर प्रथम, एसवीएम मंडी द्वितीय, बैहली तृतीय तथा हाई स्कूल बिनौल चतुर्थ रहा । प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।