डीएचडी के मंच पर जमकर थिरका कांगड़ा

By: Sep 2nd, 2019 12:32 am

 ऑडिशन में युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से बटोरीं तालियां

कांगड़ा -‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच पर यह साबित हो गया कि हुनर पहाड़ में मौजूद है। परख हुई, तो लाजवाब प्रस्तुतियां प्रतिभागियों ने दी। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस’ प्रतियोगिता में दमदार प्रस्तुतियां देकर प्रतिभागियों ने मेहमानों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डा. नीना पाहवा अस्पताल की गायनी विशेषज्ञ डा. भूमिका पाहवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । डांस गुरु नवीन पॉल जॉनी, शिक्षाविद एवं डांस एक्सपर्ट मेघा शर्मा व डांस कोरियोग्राफर  विकल कश्यप ने प्रतिभागियों के हुनर की बारीकी से परख की। जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाल में आयोजित डीएचडी ऑडिशन के मौके पर बालीवुड स्टाइल प्रस्तुतियों के साथ-साथ डांस में कला का भी मिश्रण प्रतिभागियों ने दिखाया। साथ ही पंजाबी गीतों पर जमकर धमाल मचाया। नगरोटा बगवां से ताल्लुक रखने वाली  आठ साल की  दृष्टि  को  डांस कोरियोग्राफर नवीन पॉल जॉनी ने  टैग लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस मौके पर बालीवुड  गीत पर दृष्टि ने खूब ठुमके लगाए। अधिकांश प्रतिभागियों ने डांस के लिए ‘ प्रेम रतन धन पायो व राधा तेरी चुनरी’ इत्यादि गानों पर नृत्य को तरजीह दी। प्रस्तुति देने से पहले तक प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास करने का दौर लगातार जारी रहा। प्रतिभागी स्कूल के पीछे मैदान में बड़ी शिद्दत के साथ  डांस का अभ्यास करने में जुटे थे। खचाखच भरे हाल में प्रतिभागियों के हौसला बढ़ाने के लिए तालियों का सिलसिला लगातार जारी रहा। दूर गांव से बुजुर्ग दादा भी अपनी पोती का  डांस देखने पहुंचा थ, तो तमाम अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रसन्न थे। मौका मिला तो गुरुओं ने अपने शिष्यों के साथ भी मंच साझा कर डीएचडी के मंच की गरिमा को बढ़ाने का ही कार्य किया है । डांस गुरु नवीन पॉल जॉनी ने सभी प्रतिभागियों को आग्रह किया कि वह ऑडिशन में भी इसी तरह ड्रेस में आए, तो एक वातावरण बनता है। पिछली मर्तबा ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने में चूक गए प्रतिभागियों ने भी इस बार इस उम्मीद के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । मकसद यही था कि इस बार मुकाम जरूर हासिल करना है। डांस एक्सपर्ट मेघा शर्मा ने कहा कि जो  बीड़ा ‘दिव्य हिमाचल’ ने उठाया है वह अवश्य हिमाचल के टेलेंट की तकदीर बदलेगा। मेघा शर्मा ने संगली-संगली गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर आए हुए तमाम  मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट ‘मिस हिमाचल’ रनरअप काजल शर्मा ने रैंप वॉक कर माहौल को रंगीन बना दिया। साथ ही उन्होंने साथिया गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया । इस बीच बच्चों की  काजल शर्मा के साथ सेल्फी लेने की  भी होड़ लगी रही। डीएचडी के फाइनलिस्ट आकाश ने भी बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति कर मेहमानों का मन मोह लिया । ‘हिमाचल की आवाज’रनरअप अभिमन्यु ने अपने संगीत गुरु श्याम सिंह के साथ यहां पहुंचे थे। उन्होंने भी पंजाबी गीत तेरे बिन जी नहीं सकदे सुनाया। एंकर सिद्धार्थ ने बेहतरीन मंच संचालन कर मेहमानों का मन मोह लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App