डीएचडी के लिए करसोग तैयार

करसोग  –मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रतिष्ठित मंच पर डांस प्रतिभा दिखानी है तो 30 सितंबर को पुराना बाजार स्थित सामुदायिक भवन में पहुंचे जहां पहली दफा डांस हिमाचल डांस का ऑडिशन ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है, ताकि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी कला क्षेत्र में बढ़ने का मौका मिल सके। गौरतलब है कि प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप दिव्य हिमाचल द्वारा आगामी 30 सितंबर को करसोग में पहली दफा डांस हिमाचल डांस का ऑडिशन कार्यक्रम रखा गया हुआ है जो कि पुराना बाजार के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर डांस प्रतिभाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को जहां मिल रहा है वही इस मंच के माध्यम से निश्चित तौर पर अनेकों प्रतिभाएं निखर कर सामने आने वाली हैं। पुराना बाजार के सामुदायिक भवन में आयोजित किए जा रहे डांस हिमाचल डांस ऑडिशन के लिए एंट्री फार्म भरे जा रहे हैं जिसमें स्थानीय रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग, सरकाघाट डिफेंस एकेडमी बरल करसोग, किड्जी पाठशाला करसोग, सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला करसोग, बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल करसोग, न्यू लाइफ  डांस एकेडमी करसोग, सूर्यांश कंप्यूटर एजुकेशन बरल करसोग, आदि स्थान पर दाखिला फार्म भरे जा रहे हैं वहीं विभिन्न पाठषालाओं के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित मंच ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से प्रदान करने का प्रयास पहली दफा किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए कोई भी अभिभावक या प्रतिभागी ‘दिव्य हिमाचल ’कार्यालय संवाददाता से 94180 92111 पर संपर्क करके जानकारी ले सकता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी अपनी पसंद के गाने पर डांस की प्रतिभा दिखा सकते हैं तथा चयन होने पर सेमी फाइनल में भी मौका मिल सकता है।