डीएवी में भेडां तेरियां पर धमाल

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

स्कूल ने मनाया सालाना सांस्कृतिक समारोह, रंगारंग कार्यक्रम का चला दौर

पतलीकूहल –डीएवी स्कूल कटराईं ने शनिवार को अपना वार्षिक सांस्कृतिक समारोह कटराइर्ं में धूमधाम से मनाया। स्कूल ने इस समारोह को लिटिल जीनियस शौ नन्ही-नन्ही उमगें शीर्षक से आयोजित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या अंशु सूद, अध्यापकों व छात्रों ने समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत्त उपसचिव युसी बोध तथा मुख्यातिथि बिमला कटोच खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा पर्यावरण व पानी को बचाने के पोस्टरों का अवलोकन किया। तत्पश्चात मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। स्कूल की हेड गर्ल ने मुख्यातिथि व अभिभावकों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में डीएवी गाना गया तथा उसके पश्चात छठी कक्षा की छात्राओं ने गणेश मंत्र गाकर कार्यक्रम का आगाज किया। एलकेजी के बच्चों ने भेडां तेरियां पर चंबयाली डांस व नाटक सच्चा मित्र पेश किया और युकेजी के बच्चों ने अंग्रेजी नाटक नेचर प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। पहली कक्षा के बच्चों ने इग्लिश नाटक ट्री से पर्यावरण को बचाने और वी गेदर टू टेल यू् डांस पर शानवी शर्मा के ग्रुप ने धमाल मचाया व दूसरी कक्षा के बच्चों ने सुनो गौर से दुनिया वालो गाने पर डांस से देशभक्ति का संदेश दिया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने नदियों में हो रहे प्रदूषण को रिवर पोलयुशन नाटक के माध्यम से पेश किया और चौथी कक्षा के बच्चों ने हिंदी नाटक बाल श्रम से समाज की सच्चाई को पेश किया। पांचवीं और छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने अंगेजी नाटक इम्पेक्ट ऑफ  सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया के नुकसान और फायदे का मंचन किया और सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन से पहले प्रधानाचार्या अंशु सूद ने अपने भाषण में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। इसके पश्चात छठी कक्षा की छात्रा सृशा ठाकुर ने कार्यक्रम में पधारने के लिए मुख्यातिथि अध्यापकों व अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम संपन हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App