डीएवी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का एशरे चैप्टर

By: Sep 21st, 2019 12:02 am

जालंधर – डीएवी यूनिवर्सिटी ने अमरीकन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (एशरे) का स्टूडेंट्स चैप्टर शुरू किया है। चैप्टर यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को एयर कंडिशनिंग में स्पेशलायिजेशन करने और करियर बनाने में मदद करेगा। एशरे का दुनिया भर में 132 से अधिक देशों में नेटवर्क है। यूनिवर्सिटी में एशरे का चैप्टर मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और डीएवी यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री लिंकेज सेल ने मिलकर शुरू किया है। कार्यक्त्रम में 100 से अधिक छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। चैप्टर का उद्घाटन एशरे इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट आबिद हुसैन, को-ऑर्डिनेटर दिनेश रावत और डीएवी यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार प्रोफेसर केएन कौल ने किया। छात्रों से बात करते हुए आबिद हुसैन ने कहा कि दुनिया भर में एयर कंडीशनिंग एनर्जी एफिशिएंट और एको-फ्रेंडली बनाने के प्रयास चल रहे हैं। आबिद हुसैन ने कहा कि डीएवी यूनिवर्सिटी के छात्रों को रिसर्च के लिए फंड भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर ऐशरे चैप्टर के को-ऑर्डिनेटर के तौर पर डा. राजेश खन्ना को नोमिनेट किया गया। कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डा. एमपी गर्ग और यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेंबर्स डा. आरके सेठ, (हैड फिजिक्स), सुधीर कुमार (हैड सिविल इंजीनियरिंग) और चेतन वासुदेव, (हेड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App