डीएवी यूनिवर्सिटी में जैसमीन मिस स्पेक्ट्रम

होशियारपुर – डीएवी यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए टैलेंट हंट शो में जैसमीन मिस और निष्पक्ष मिस्टर स्पेक्ट्रम चुने गए। टैलेंट हंट में रंगोली, सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्कैचिंग, ग्रुप माडलिंग, पोस्टर मेकिंग में 300 से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। फैशन इवेंट्स का मेकअप देश की जानीमानी कॉस्मेटिक कंपनी लेक्मे ने किया। टैलेंट हंट का उद्घाटन वाइस-चांसलर डा. देशबंधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डा. सुषमा आर्य, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. जसवीर ऋषि और अन्य लोगों ने दीप जलाकर कर किया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे इसी तरह से अपने कला को निखारते रहें, ताकि पढ़ाई और एंटरटेनमेंट का बैलेंस बना रहे। स्पेक्ट्रम के टीचर को-ऑर्डिनेटर डा. हितेश्वरी सबरोल एंड रणजोध सिंह थे।  सोलो डांस में स्वास्तिका ने पहला, मृदुल ने दूसरा, स्वाती ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस में आस्था, पल्लवी, तनु, अंकिता व शबनम विजेता चुनी गईं। ग्रुप माडलिंग में अर्बन टर्बन में जसप्रीत सिंह, गुरतेज सिंह, जसमिंदर, जसनदीप बाजवा, अनमोल सिंग, करणबीर सिंह, हरसिमर, अमनदीप, अकक्षिता अरोरा, गुरविंद्र कौर, सोनाली कपूर और सोनाली चौबे ने बाजी मारी। फोक डांस भांगड़ा में नकुल, अनमोलप्रीत कौर ने पहला, शिल्पी, मनबीर सिंह, हिताशा, देविंद्र, गुरप्रीत सिंह, अकाश, लवप्रीत और हरमन ने दूसरा, पुलकारी गु्रप सुखबीर कौर, अमरीप्रीत कौर, देव्यांशी, आंचलप्रीत कौर, सोनिया मानसा, सिमरन सैणी, अमनदीप कौर और दीपिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। फाइन आर्ट्स रंगोली में सिमरनप्रीत कौर, नमन, गुरलीन ने पहला, नेहा, शालीन और अल्पना ने दूसरा, शालीन, रितिका, अनशान ने तीसरा, डोडलिंग में श्रेया ने पहला, गौतमी ने दूसरा, अकांक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में मृदुल ने पहला, दिव्या ने दूसरा, दिशा ने तीसरा, स्कैचिंग में नूरदीप ने पहला, राहुल ने दूसरा और अभय ने तीसरा स्थान हासिल कि या।