डीसी गोपाल चंद ने बांटे गैस कनेक्शन

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कल्पा की छह पंचायतों को दी सौगात

रिकांगपिओ – उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने  गुरुवार को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कल्पा उपमंडल की छह पंचायतों पोवारी, बारंग, कल्पा, रोघी, शु़द्धारंग व पांगी की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला के कल्पा तथा पूह उपमंडल के सभी परिवारों के पास अब रसोई गैस कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई हिमाचल गृहिणी योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण है। उपायुक्त ने कहा कि रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त होने से जहां महिलाओं को इर्ंधन की लकड़ी इकट्ठा करने की झंझट व चूल्हे के धुंए से छुटकारा मिला रहा है, वहीं वन कटान पर रोक लगने में भी सहायता मिल रही है । गोपाल चंद ने इस दौरान छह पंचायतों की 42 महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर के जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ईश्वर चंद ने बताया कि जिले में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 1076 गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि कल्पा उपमंडल में 351, पूह में 361 तथा निचार उपमंडल में 364 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के अंत तक निचार उपमंडल के शेष बचे पात्र परिवारों को भी गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App