डीसी ने किया विवेकानंद पुस्तकालय का निरीक्षण

By: Sep 17th, 2019 12:02 am

कैथल – उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने पेहवा चौक स्थित विवेकानंद पुस्तकालय का निरीक्षण करके दी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि जिला लाइब्रेरी में आम जन विशेषकर बच्चों को पढ़ने के लिए संसाधनों के साथ-साथ एक अच्छा वातावरण दिया जा रहा है, ताकि इस स्थान पर बैठकर वे विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं की तैयारियां कर सकें। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि जल्द ही इस लाइब्रेरी में ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा एक कम्प्यूटर कक्ष बनाया जाएगा। ई-लाइब्रेरी के माध्यम से सभी पुस्तकें कम्प्यूटर में देखी व पढ़ी जा सकेंगी। लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों की 17 हजार किताबें हैं। विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए किताबें रिफंडएबल सिक्योरिटी के साथ 14 दिन के लिए दी जाती है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे, वातानुकूलित कमरे, नया फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस अवसर पर डा. भीम राव अंबेडकर कालेज के प्रिंसिपल ऋषिपाल बेदी के अलावा लाइब्रेरी का स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App