डैहर में नशे पर प्रहार

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे  के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

डैहर-जिला मंडी पुलिस का आपरेशन नशा मुक्ति व नशा निवारण अभियान के तहत एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला डैहर में नशा निवारण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए स्कूल व राजकीय डिग्री कालेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। नशा निवारण कार्यक्रम में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा का पहुंचने पर डैहर स्कूल के प्रधानाचार्य सीताराम बंसल ने भव्य स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एसपी मंडी के साथ विशेष रूप से डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने ह्यभी कार्यक्रम में शिरकत की। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित डैहर स्कूल व राजकीय महाविद्यालय डैहर के विद्यार्थियों को जिला मंडी पुलिस के विशेष नशा निवारण आपरेशन नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को नशे से दूर रहने व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। एसपी मंडी ने विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों व शंकाओं का समाधान किया। एसपी मंडी ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा युवाओं की रग-रग में दीमक की तरह शरीर को खोखला करता जा रहा है। आज समाज में नशे की लत के कारण युवा गलत रास्ते चुनते हुए क्राइम करते हुए अपना जीवन बर्बाद कर रहे हंै। एसपी मंडी ने विद्यार्थियों से नशे के संपूर्ण खात्मे हेतु जिला मंडी पुलिस को सूचना देकर सहयोग करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने भी अपने संबोधन मंे विद्यार्थियों को नशे से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में डैहर स्कूल प्रधानाचार्य सीताराम बंसल, राजकीय डिग्री कालेज डैहर के प्राचार्य बृजराज सिंह सेन के साथ डैहर पुलिस चौकी प्रभारी जगतराम, एसएमसी अध्यक्ष घनश्याम, डैहर पंचायत उपप्रधान सरोज शर्मा के साथ स्कूल व कालेज स्टाफ  के सदस्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App