डोहगी-धरूं में सांप ने मार डाले मासूम

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

बंगाणा-बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत सर्पदंश से साढ़े तीन साल के मासूम की मौत हो गई। मृतक ही पहचान रमन कुमार पुत्र कुलदीप चंद निवासी डोहगी के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि रमन कुमार अपने घर में सोया हुआ था। हर रोज की तरह परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए, लेकिन देर रात जहरीले सांप ने इस मासूम को डस लिया, लेकिन परिजनों को भी इस बात का पता नहीं चल पाया। वहीं, बताया जा रहा है कि सुबह करीब पांच बजे मासूम की तबीयत खराब हुई। उल्टी आने पर जब परिजनों को सांप के काटने का एहसास हुआ तो उपचार के लिए मासूम को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन तब तक इस मासूम की मौत हो गई। उधर, क्षेत्र में  हुई इस घटना के चलते मातम छाया हुआ है। वहीं, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

अंब में 13 साल की छात्रा पर फनियर ने गड़ाए दांत

जोल-उपमंडल बंगाणा के की ग्राम पंचायत अंबेहड़ा के गांव धरूं की एक 13 वर्षीय छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान कोमल पुत्री अशोक कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने शनिवार को मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि को कोमल को अचानक ही किसी जहरीले जीव ने काट लिया। इस पर कोमल उठकर चिल्लाने लगी। चंद मिनटों में ही इसकी हालत ओर गंभीर हो गई। इसके परिजनों ने 108 को सूचना दी और इसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर चिकित्सकांे ने इसे सर्पदंश होने की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार देने के बाद छात्रा को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App