ड्यूराटन 7एक्स ने मार्केट में उतारा वॉटर प्रूफ सीमेंट 

चंडीगढ़ – भारत की प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स ने ड्यूराटन 7एक्स सीमेंट लांच किया, जो जल रिसाव और जंग से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। स्ट्रक्चर्स को स्थायित्व प्रदान करे। ड्यूराटन 7एक्स भारत में एकमात्र सीमेंट है, जो अपनी जीवन अवधि को बढ़ाते हुए धूल रहित, पर्यावरण के अनुकूल वैक्यूम टाइट पैकेजिंग में आता है। इसे शनिवार को हयात रीजेंसी में आयोजित पहले वार्षिक डीलर कॉन्फ्रेंस में लांच किया गया। ड्यूराटन 7एक्स के लांच के दौरान इसके अद्वितीय फीचर्स का भी प्रदर्शन किया गया। ड्यूराटन 7एक्स सीमेंट देश के तकनीकी रूप से सबसे एडवांस्ड प्लांट में निर्मित है, जो दो चरणीय सुपरफाइन प्रोसेसिंग के साथ कड़े रोबोटिक गुणवत्ता नियंत्रण के तहत राजपुरा जिला पटियाला में कार्यरत है। ड्यूराटन 7एक्स से बना कंक्रीट घनी और मोटी स्थिरता की है, जिसके परिणामस्वरूप काफी अधिक स्थिरता मिलती है। इस तरह लंबे समय तक चलने वाली ताकत के साथ काफी सुगठित कंक्रीट स्ट्रक्चर प्राप्त होता है। कम परमीएिबिलिटी पानी के रिसाव और क्लोराइड और सल्फेट के प्रवेश की संभावना को कम कर देती है और इसलिए अधिक जंग प्रतिरोधी क्षमता प्राप्त होती है, जिससे हमारे घरों सहित सभी तरह के स्ट्रक्चर अधिक टिकाऊ होते हैं। सतीश शर्मा सीईओ एशियन फाइन सीमेंट्स बताया कि ड्यूराटन 7एक्स एक तकनीकी रूप से एडवांस्ड सीमेंट है, जिसे विशेष रूप से मल्टी एप्लिकेशन सीमेंट के रूप में तैयार किया गया है। यह एक प्रीमियम कैटेगरी का सीमेंट है, जिसे हमारे द्वारा अत्यंत सावधानी के साथ बनाया गया है। हमारे उपभोक्ताओं का सपनों सरीखा घर सिर्फ सबसे बेहतरीन सीमेंट के उपयोग का अधिकार रखता है।