तीसा में 85 लाख से बनेगा गर्ल्ज होस्टल

By: Sep 20th, 2019 12:22 am

तीसा  –विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने गुरुवार को तीसा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास के भवन का विधिवत तरीके से पूजा- अर्चना कर शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर 85 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। यह कार्य आगामी आठ माह मंे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने छात्रावास के नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक के उन्नयन की घोषणा भी की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतरीन स्वास्थ्य व शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिये प्रयासरत है। इसके लिए स्कूलों में रिक्त पदांे को प्राथमिकता के आधार पर भरने के साथ-साथ आधारभूत संरचना का विकास भी सुनिश्चित किया उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वालंबन और कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना आरंभ की गई है। तदोपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने तीसा के भंजराडू तथा गुवाड़ी में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत ग्राम पंचायत तीसा- एक, तीसा-दो, भंजराडू, खुशनगरी तथा गुवाड़ी ग्राम पंचायतों की 216 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सौगात भी बांटी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना तथा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल देने का भी निर्णय लिया है। हंसराज ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग व क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिये कृतसंकल्प है। इस मौके पर प्रधानाचार्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास घनश्याम, जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता हिमुडा दिनेश, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग तीसा हर्ष पुरी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, मान सिंह ठाकुर व तेज सिंह के अलावा स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App