तुम लोग दलित हो, इसलिए किसी को भी पानी नहीं पिलाओगे

मंडी के सरकारी स्कूल में पेश आया वाकया, बच्चों से जातीय भेदभाव पर पुलिस से शिकायत

मंडी – तुम दलित हो! इसलिए कार्यक्रम के दौरान न ही किसी को पानी पिलाओगे और न ही किसी के साथ खाना खाओगे। जातीय भेदभाव को लेकर यह मामला एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। यही नहीं, बच्चों का कहना है कि ऐसी प्रताड़ना होने से तो अच्छा है, वे अनपढ़ ही रहें। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के एक सरकारी स्कूल में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले बच्चों के अभिभावक हुक्मचंद, झावे राम, पवन कुमार, परस राम, सुनील कुमार, टेकचंद, यशवंत व देवेंद्र पुलिस के पास बुधवार को शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायत पत्र में कहा गया है कि नौ सितंबर को स्कूल में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थीं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर धाम का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान जब बच्चे खाना खाने बैठे तो कुछ बच्चों को कहा गया कि आप हरिजन हैं, इसिलए आप किसी को भी पानी न पिलाएं और न ही सभी के साथ खाना खाएं। आपको अलग से खाना खिलाया जाएगा। शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि बच्चों को यह कहकर डराया गया कि यह बात तुम घर पर बताओगे तो उन्हें परीक्षा में इसके परिणाम भुगतने होंगे। बुधवार को बच्चों के अभिभावकों ने एडीएम श्रवण नांटा और एएसपी पुनीत रघु को लिखित शिकायत सौंपी है। इसमें आरोप लगाया कि बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव लंबे समय से हो रहा है। पाठशाला में पिछले सप्ताह संपन्न हुए टूर्नामेंट के दौरान भी बच्चों को जातिगत आधार पर प्रताडि़त किया गया। इसमें अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ जातीय आधार पर  व्यवहार किया गया। बच्चों ने प्रधानाचार्य के समक्ष इस जातिगत छुआछूत व भेदभाव के संबध में लिखित रूप से शिकायत की थी। इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों को दो बार स्कूल बुलाकर समझौता करवाने  का प्रयास किया गया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाठशाला में जांच करने के बजाय बच्चों को घर में न बताने की हिदायत दी गई। अभिभावकों का कहना है कि बच्चे इस माहौल में स्कूल जाने से डर रहे हैं। इसमें बच्चे स्कूल छोङ़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में उचित जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।