थाना के बाहर कारोबारियों का हंगामा

By: Sep 1st, 2019 12:20 am
जोगिंद्रनगर में एक ही दुकान में हफ्ते में दूसरी बार चोरी होने पर फूटा गुस्सा

जोगिंद्रनगर –जोगिंद्रनगर रेलवे चौक के पास विकास ट्रेडर्ज की दुकान में सप्ताह में ही दूसरी बार हुई लगभग 25 हजार की चोरी से गुस्साए जोगिंद्रनगर व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रधान ओंकार शर्मा की अगवाई मेंं जोगिंद्रनगर बाजार मंे जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कारोबारियों ने पुलिस थाना में जाकर चोरों क ो गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पुलिस थाना के बाहर प्रदर्शन किया तथा थाना प्रभारी से मांग कि शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। प्रधान ओंकार शर्मा ने कहा कि चोरियों को लेकर वह पहले भी चार दिन पहले पुलिस अधीक्षक मंडी से जोगिंद्रनगर दौरे पर मिल चुके हैं, तब उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्वास दिलाया गया था कि चोर जल्द हिरासत में होंगे, लेकिन चोर तो पकडे़ गए नहीं, उल्टा चोरों ने एक सप्ताह में विकास ट्रेडर्ज की दुकान पर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इससे साफ  जाहिर होता है कि चोरों के हौसले कितने बुुलंद हैं। उन्हांेने कहा कि पुलिस की ऐसी ही कार्यप्रणाली रही तो दुकानदारों  को अपनी दुकानों के अंदर सोने को मजबूर होना पड़गा। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोर पुलिस के शिकंजे में होंगे। थाना अध्यक्ष द्वारा आश्वासन मिलने के बाद कारोबारियों ने नगर परिषद कार्यालय जाकर अपना गुस्सा निकाला तथा नगर परिषद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष से त्याग पत्र की मांग की तथा कहा कि नगर परिषद शहर की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने में असफल रही है। बाद में कारोबारियों का शिष्टमंडल उपमंडल अधिकारी नागरिक अमित मेहरा से मिला तथा उनसे शहर मंे बंद पड़ी लाइटों को ठीक क रने का आग्रह किया। व्यापार मंडल के मुख्य सलाहकार सुमित सूद ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों के पोल में घरेलू बल्ब ,एलईडी बल्ब लगाए गए हैं जो कि गलत है। उन्होंने शहर मंे सही स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग की। एसडीएम जोगिंद्रनगर ने कारोबारियों को विश्वास दिलाया कि आगामी सप्ताह स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं तथा वह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्य ठीक ढंग से हो। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सचिव रूपेश सेन, कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता, ज्ञान ठाकुर, सुमित सूद सहित अन्य कारोबारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App