थुरल में डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

अस्पताल में ब्लड कैंप में आए हैल्थ मिनिस्टर विपिन परमार ने किया शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सुविधा

पालमपुर -स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेशवासियों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को सुलाह विधानसभा क्षेत्र के नागरिक चिकित्सालय थुरल में आठ लाख रुपए की लागत की डिजिटल एक्स-रे मशीन और 16 लाख रुपए की आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन सुविधा का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रहे थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर व मल्टी स्पेशिलिटी स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया। इस शिविर में 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।  इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 430 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अवसर पर थुरल में सफाई अभियान में भाग लिया। इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए पोलिथीन को 75 रुपए किलो खरीदने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में पानी के सुधार के लिए 25 लाख रुपए तथा अस्पताल का बहुमंजिला भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि थुरल महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा का डिप्लोमा शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में आए महिला मंडलों को 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की।   इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, महामंत्री चंद्रवीर, जिला सचिव तनु भारती, दीपक नाग, रागिनी रुकवाल, थुरल के प्रधान रविंद्र शर्मा, देशराज, संजय, संजू, सीएमओ डा. गुरदर्शन, एसडीएम धीरा संजीव , एमएस पालमपुर डा. विनय महाजन, अधिशाषी अभियंता मुनीष सहगल, अनिल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App