दबट में दो गुटों में चले कृपाण-डंडे

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

कोट थाने में क्रॉस केस दर्ज, हमले से दोनों पक्षों के लोग हुए घायल 

नयना देवी/स्वारघाट-उपमंडल स्वारघाट के पुलिस थाना कोट के तहत आने वाले दबट गांव में शनिवार देर रात दो परिवारों में आपसी झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों को चोटें आई हैं और दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाना कोट में क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में राम कुमार गांव दबट ने कहा कि शनिवार देर रात करीब नौ बजे उसी के गांव के एक व्यक्ति ने उसे और बड़े भाई पर कृपाण से हमला किया, जिससे उसे और उसके भाई के सिर और बाजू पर चोटें आई हैं। वहीं उक्त व्यक्ति के भाई ने उसके भांजे की लात-घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रामकुमार की शिकायत पर पुलिस थाना कोट में आईपीसी की धारा 307, 323, 504, 506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ  से भी पुलिस थाना कोट में शिकायत दर्ज करवाई गई है। दूसरे पक्ष की ओर से राम सिंह की पत्नी ममता ने शिकायत दी है कि कुछ लोग उसके घर के आंगन में डंडे लेकर आए थे तथा एक व्यक्ति ने ममता व उसके पति पर डंडे से हमला किया, जिससे दोनों को चोटें आई हैं तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। ममता देवी की शिकायत पर पुलिस थाना कोट में आईपीसी की धारा 451, 323, 504, 506 व 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App